Famous choreographer and director Remo D'Souza was admitted to a private hospital in Mumbai after a heart attack on Friday evening. As soon as the news of Remo D'Souza's hospitalization came to the media, his fans were shocked. On the news of Remo's heart attack, Ahmed Khan said that when you hear such news about a man who is very serious about his health, then you feel sad from inside. Such news shakes all your confidence.
मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को शुक्रवार शाम को हार्ट अटैक के बाद मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेमो डिसूजा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही मीडिया में आई, उनके फैंस सदमे में आ गए। अहमद खान ने रेमो की हार्ट अटैक की खबर पर कहा कि जब किसी ऐसे आदमी के बारे में इस तरह की खबर सुनने को मिलती है, जो अपनी सेहत को लेकर काफी गंभीर रहते हों, तो आपको अंदर से दुख होता है। ऐसी खबर आपका सारा आत्मविश्वास हिलाकर रख देती है।
#RemoD'Souza #Ahmedkhan #BollywoodNews